वैलेन्टाइन-डे की नजर
सत्रह-अठरह का इश्क , होता है नासमझ
रूहानी सी प्यास , दीवानगी की वो हद
चाँद खिलौने की ज़िद
डगर से बेखबर , नाजुक कन्धों पे रखना न बोझ रे
सत्रह-अठरह का इश्क , होता है नासमझ
रूहानी सी प्यास , दीवानगी की वो हद
कस्तूरी सी महक
और टीसती कसक , दिल का कोना है बहुत उदास रे
सत्रह-अठरह का इश्क , होता है नासमझ
रूहानी सी प्यास , दीवानगी की वो हद
उम्र भर का है रोग
दुनिया है बेरहम , आतिशे-गुल का है क्या काम रे
सत्रह-अठरह का इश्क , होता है नासमझ
रूहानी सी प्यास , दीवानगी की वो हद
कर खुद पर करम
घर फूँक या दिल फूँक , तमाशे का है क्या अन्जाम रे
सत्रह-अठरह का इश्क , होता है नासमझ
रूहानी सी प्यास , दीवानगी की वो हद
तू ऊँचा उठे
नापे धरती-गगन , क़दमों में बेड़ियों का है क्या काम रे
सत्रह-अठरह का इश्क , होता है नासमझ
रूहानी सी प्यास , दीवानगी की वो हद
सत्रह-अठरह का इश्क , होता है नासमझ
रूहानी सी प्यास , दीवानगी की वो हद
चाँद खिलौने की ज़िद
डगर से बेखबर , नाजुक कन्धों पे रखना न बोझ रे
सत्रह-अठरह का इश्क , होता है नासमझ
रूहानी सी प्यास , दीवानगी की वो हद
कस्तूरी सी महक
और टीसती कसक , दिल का कोना है बहुत उदास रे
सत्रह-अठरह का इश्क , होता है नासमझ
रूहानी सी प्यास , दीवानगी की वो हद
उम्र भर का है रोग
दुनिया है बेरहम , आतिशे-गुल का है क्या काम रे
सत्रह-अठरह का इश्क , होता है नासमझ
रूहानी सी प्यास , दीवानगी की वो हद
कर खुद पर करम
घर फूँक या दिल फूँक , तमाशे का है क्या अन्जाम रे
सत्रह-अठरह का इश्क , होता है नासमझ
रूहानी सी प्यास , दीवानगी की वो हद
तू ऊँचा उठे
नापे धरती-गगन , क़दमों में बेड़ियों का है क्या काम रे
सत्रह-अठरह का इश्क , होता है नासमझ
रूहानी सी प्यास , दीवानगी की वो हद
सत्रह-अठरह का इश्क हो,ता है नासमझ
जवाब देंहटाएंरूहानी सी प्यास , दीवानगी की वो हद
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति.
मेरे ब्लोग्स संकलक (ब्लॉग कलश) पर आपका स्वागत है,आपका परामर्श चाहिए.
"ब्लॉग कलश"
बहुत सुंदर रचना
जवाब देंहटाएंक्या बात
सच है की कच्ची उम्र का इश्क नासमझ होता है ... पर दिल पर भी तो बस नहीं होता है ...
जवाब देंहटाएं