गुरुवार, 25 दिसंबर 2008

बातों में नमी रखना

बातों में नमी रखना
आहों में दुआ रखना
तेरे मेरे चलने को
इक ऐसा जहाँ रखना

जूते तो मखमली हैं
चुभ जायेंगे फ़िर काँटें
जो अपने ही बोए हैं
छाले पड़ जाएँ
चलने को जँमीं रखना

चलना है धरती पर
हो जायेगी मूक जुबाँ
मुस्कानों पे फूल लगा
पँखों में दम भरके
सबकी ही जगह रखना

बच्चों सा निश्छल हो
पुकारों में वो चाहत हो
आसमानों में बैठा जो
उतरने को आतुर हो
अन्तस को सजा रखना

ये कौन झुक -झुक के देखे

ये कौन झुक -झुक के देखे
मन के रंगों की कितनी चमक है
हम तो चलते हैं उसके सहारे
वो जो झुक-झुक के हमको निहारे

झलक तो वो अपनी ही पाता
मेरे संग-संग कदम वो बढ़ाता
थाप उसके ही क़दमों की है
मेरे मन में जो लेती हिलोरें

खुशबू की वो डाली सजाता
बैठ उस पर वो उसको हिलाता
फूल कलियाँ जो उसने बिखेरे
मेरे चेहरे ने वही रंग उकेरे

वो तो बैठा है मन में ही छुप के
रुक रुक के वो करता इशारे
घुँघरू उसके ही खनकाए हैं
माहौल में जो थिरकन उतारें