बुधवार, 19 जनवरी 2011

रग-रग में धूप समाई न

आ बैठे निशाँ भी चेहरे पर 

रग-रग में धूप समाई न 


हम वादा कर के भूल गए 

खुद से भी हुई समाई न  


क्यूँ जाते हैं उन गलियों में 

पीछे छूटीं , हुईं पराई न 


ठहरा है सूरज सर पर ही 

चन्दा की बारी आई न 


सरकी न धूप , रुका मन्जर 

आशा से हुई सगाई न 


न कोई नींद , न कोई छलाँग 

पुल सी कोई भरपाई न 


दर्द है तो है गमे-तन्हाई भी 

काँटें हैं ! क्या पैर में बिवाई न

16 टिप्‍पणियां:

  1. दर्द है तो है गमे-तन्हाई भी
    काँटें हैं ! क्या पैर में बिवाई न

    ओह! बहुत दर्द भरा है……………सुन्दर भावाव्यक्ति।

    जवाब देंहटाएं
  2. bahut khub........:)
    kya kahun, samajh nahi pa raha...bas ek pyari se rachna hai, yahi laga........

    जवाब देंहटाएं
  3. शारदा जी, जीवन के विभिन्‍न रंगों को आपने अपने काव्‍य में बखूबी उतार दिया। बधाई।

    ---------
    ज्‍योतिष,अंकविद्या,हस्‍तरेख,टोना-टोटका।
    सांपों को दूध पिलाना पुण्‍य का काम है ?

    जवाब देंहटाएं
  4. न कोई नींद , न कोई छलाँग
    पुल सी कोई भरपाई न

    बहुत खूब.....

    जवाब देंहटाएं
  5. शारदा जी ,बहुत सुंदर !

    ठहरा है सूरज सर पर ही
    चन्दा की बारी आई न

    वाह !

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!
    राजभाषा हिन्दी
    विचार

    जवाब देंहटाएं
  7. आज हमें ज़ाकिर अली रजनीश से सहमत मानियेगा !

    जवाब देंहटाएं
  8. शारदा जी,

    सुन्दर रचना....

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत गहरी बातें जीवन के अनेक रंगों से सराबोर प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति ....शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  11. बेहद सुन्दर प्रस्तुति !

    जवाब देंहटाएं
  12. दर्द है तो है गमे-तन्हाई भी
    काँटें हैं ! क्या पैर में बिवाई न

    शारदा जी, बहुत अच्छा लिखा है....
    सुंदर अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  13. आदरणीया शारदा अरोरा जी
    सादर अभिवादन !

    अच्छी रचना है ।
    आ बैठे निशाँ भी चेहरे पर
    रग-रग में धूप समाई न

    बहुत ख़ूब !

    हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं !
    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं

मैं भी औरों की तरह , खुशफहमियों का हूँ स्वागत करती
मेरे क़दमों में भी , यही तो हैं हौसलों का दम भरतीं