आसमान उसका छूटा हुआ है
दिल जिसका टूटा हुआ हैकहर बन कर बरपी है बिजली
अरमानों के दिये बुझ गये हैं
वो उड़ने चला था आसमां में
पँख उसके जख्मी पड़े हैं
ये हवाएँ जो दिखती हैं चुप सी
उसके सीने को नश्तर लगे हैं
उसने पकड़ा है कस के कल को
आज उसके हाथों से छूटा हुआ है
आसमां तो है बाहें फैलाये
परिन्दा अपनी उड़ानों से रूठा हुआ है
आसमां तो है बाहें फैलाये
जवाब देंहटाएंपरिन्दा अपनी उड़ानों से रूठा हुआ है .....अच्छी अभिव्यक्ति है,...
बहुत सुंदर अभिव्यक्ति ... अच्छी रचना।
जवाब देंहटाएं