कहने को हम हैं अपनी मर्ज़ी के मालिक
चप्पे चप्पे पे राज़ किसका है
अपनी धड़कन भी कहाँ अपनी है
अपनी चाबी तो खुद हमने
अपनी दुनिया के हाथों में थमाई है
कब ज़माने के हिलाये से हिले हम
दिल के साज़ पे सुर-ताल
अपनी दुनिया की ही तो कारस्तानी है
ज़माने से ज़ुदा जो आबाद हुई
उसके सिवा अब चलने को
दुनिया की कोई राह कहाँ अपनी है
क्या बताएँ , हम हैं उसी दुनिया के मालिक
चन्द लम्हों को छोड़ हमको
नाज़ जिसका है |
कहने को हम हैं अपनी मर्ज़ी के मालिक
सच कहा ......... अपनी मर्ज़ी से कोई कुछ नही कर पाता .......... दुनियादारी के जाल में फँस कर सब कुछ दूसरों के अनुसार ही करना पढ़ता है ..............
जवाब देंहटाएंशारदा जी आदाब
जवाब देंहटाएंअपनी दुनिया भी कहाँ अपनी है...
...कहने को हम हैं अपनी मर्ज़ी के मालिक..!!
शुरूआत से लेकर आखिर तक,
इंसान की बेबसी को
चंद लाइनों में समेटकर बख़ूबी पेश किया है आपने
bahut sachchi abhivyakti.
जवाब देंहटाएंअपनी दुनिया भी कहाँ अपनी है
जवाब देंहटाएंकहने को हम हैं अपनी मर्ज़ी के मालिक
चप्पे चप्पे पे राज़ किसका है
अपनी धड़कन भी कहाँ अपनी है
अपनी चाबी तो खुद हमने
अपनी दुनिया के हाथों में थमाई है
Kitnee sachhayee hai in panktiyon me!