तेरी हर बात बहाने से शुरू होती है
कैसे पायेगी सिला
उथली है , उड़ी होती है
ठगे से देखते हैं , पलकें झुकती भी नहीं
कैसे करते हम गिला
वफाओं का बाग़ मिलता नहीं
रूठा रूठा सा चमन
खुशबू का ख्वाब खिलता नहीं
तेरी हर बात बहाने से शुरू होती है
देखें किस ओर ले जाती है ये
तेरे झूठे बहानों में
मुझसे मिलने का सच भी तो छुपा होता है
तेरी हर बात....
sharda4.mp31550K Play Download
आवाज में
कैसे पायेगी सिला
उथली है , उड़ी होती है
ठगे से देखते हैं , पलकें झुकती भी नहीं
कैसे करते हम गिला
वफाओं का बाग़ मिलता नहीं
रूठा रूठा सा चमन
खुशबू का ख्वाब खिलता नहीं
तेरी हर बात बहाने से शुरू होती है
देखें किस ओर ले जाती है ये
तेरे झूठे बहानों में
मुझसे मिलने का सच भी तो छुपा होता है
तेरी हर बात....
sharda4.mp31550K Play Download
आवाज में