गुरुवार, 4 दिसंबर 2025

चार किताबें पढ़ कर

चार किताबें पढ़ कर हम-तुम , क्या विरले हो जाएँगे 

मिटा न पाए मन का अँधेरा, तो क्या उजले हो जाएँगे 


एक अना की ख़ातिर हम तुम ,लड़ लेते बेबात 

मार के डुबकी देखो अन्दर , कितने उथले हो जाएँगे 


कोई छोटा बड़ा न जग में ,

ढाई आखर प्रेम ही सच है ,बाक़ी सारे जुमले हो जाएँगे 


सीरत सदा महकती रहती 

ख़ुशबू का अन्दाज है अपना ,वरना नक़ली गमले हो जाएँगे 


जितना जियें , सच्चा जियें 

 भरपूर जियें , जी खोल जियें 

वरना कंगले हो जाएँगे 


लिखने वाले ने लिख डालीं तक़दीरें 

हम भी कुछ ऐसा लिख डालें , कुछ यादों में संभले रह जाएँगे 

वरना यादों की तस्वीर में हम-तुम धुँधले रह जाएँगे 

बुधवार, 26 नवंबर 2025

ऐसी आबो-हवा

कोई हमें चाहता है ये ख़्याल कितना ख़ूबसूरत है 

इससे अपनी दुनिया आबाद कर लेना 


ये छाँव चलेगी तुम्हारे सँग-साथ 

इसे मुट्ठी में क़ैद कर लेना 


ये दुनिया किसी जन्नत से कम नहीं 

इसके सजदे में दिन-रात शादाब कर लेना 


जब भी मिलें नजरें लब पे मुस्कराहट हो 

रिश्तों में ऐसी आबो-हवा रख लेना 


धूप तो आनी-जानी शय है 

किसी काँधे पे रख के सर, थोड़ा आराम कर लेना 

बुधवार, 19 नवंबर 2025

नसीबा लिखने वाला

आँखें भी उसी की हैं , मंज़र भी उसी के हैं 

मरहम भी उसी के हैं , खँजर भी उसी के हैं 


मेरे बोने से है क्या उगता 

हरियाली भी उसी की है ,बंजर भी उसी के हैं 


अब छोड़ दिया उसी पर सब 

कठपुतली से नाचते हम , बंदर भी उसी के हैं 


नसीबा लिखने वाला है वही 

सिकंदर भी उसी के हैं , कलंदर भी उसी के हैं 

सोमवार, 11 अगस्त 2025

चंदा से की बातें

कभी चंदा से की बातें ,

सुहानी सी मुलाकातें 

उतरे फिर वही मौसम  

सीने में जगमगाते-जगमगाते 


घड़ी दो घड़ी बैठो 

के जी जाएँ मुट्ठी भर सौगातें-सौगातें 


सुलझ ही जाएगा रिश्ता 

जो मन है सुलझाते-सुलझाते 


मेरे इक नाम की तख्ती,

मेरी ख़ुशबू ,हिना मेरी

तेरे अँगना को महकाए 

तो जी जाते जी जाते 

शुक्रवार, 27 जून 2025

रंग ज़िन्दगी के

रंग ज़िन्दगी के ही बिखरते रहे 

हर हाल में जीने की क़सम खाये हैं 


सावन की झड़ी बरस कर चली भी गई 

चंद लम्हे ही हाथ आये हैं 


ख्वाबों के रंग तो बड़े चटकीले थे 

आँख में क्यों पशो-पेश के जंगल से उग आये हैं 


वक्त की धूप में तपे हैं 

मटमैले से हो आये हैं 


कुन्दन बनने की चाह तो थी 

भट्ठी से घबरा के उठ आये हैं 


पहला कदम ही तय करता है ढलान 

दिशा सही से ही मुकाम नजर आए हैं 


किसी को लगे कुन्दन से , किसी को पिछड़े हुए 

रखो तो पारखी नजर , वो किन जूतों में चल के आये हैं 

मंगलवार, 13 मई 2025

ज़िन्दगी बजानी है

बिगड़ा हुआ साज है और ज़िन्दगी बजानी है सँवरे या न सँवरे ये , कोई धुन तो बनानी है 


ज़िन्दगी तो यूँ अक्सर बहुत बोलती है 

रातों को जगाती है ,

बतियाती है के कोई बात तो बनानी है 


दिखता नहीं भले कुछ भी 

इक समन्दर है उम्र के काँधे पर ,

पार उतरने को कश्ती तो बनानी है 


जो तुमने मानी होती कोई बात , 

तो हम भी सयाने होते 

हालात के मारे हुए और ज़िन्दगी तो सजानी है 

मंगलवार, 15 अगस्त 2023

बिटिया के लिए

बिटिया की तरफ़ से ... 

मम्मा मैं तेरी मैना 
मुखड़ा हूँ तेरा अपना
बैठी मुँडेर पर हूँ 
चहकूँ मैं तेरे अँगना 

 लौटूँ मैं जब भी घर को 
 रखना तू मुझको दिल में 
 ये घर है मेरा अपना 
 मम्मा मैं तेरी मैना 

 बचपन आवाज़ें देता 
 यूँ संग-साथ चलता 
 ममता ही मेरा गहना 
 मम्मा मैं तेरी मैना 

 उड़ती गगन में जब-जब 
 पंखों में भर के ख़ुशबू 
तेरा ही तो हूँ सपना 
मम्मा मैं तेरी मैना 

 माँ का दिल ये कहता है ... 

 तुझे दिल में छुपा कर रख लूँ मैं 
 दुनिया की नज़र से बचा कर रख लूँ मैं 
फूलों पर चला लूँ , काँटों से बचा लूँ 
कोई ऐसी जमीं मुमकिन कर लूँ 
ठण्डी हवा सी मैं सदा साथ तेरे 
हौले से तेरे कानों में कह दूँ 
आगे तू बढ़ना ,पल्ला तू झाड़ , ग़म नहीं कोई करना हर नामुमकिन भी मुमकिन होगा ,हिम्मत के आगे नहीं कोई टिकता 
स्नेह से अपनी गागर भरना 
 तुझे नज़रों में बसा कर रख लूँ मैं