आज फुर्सत में हूँ मैं ,कहाँ हो बोलो प्यारे
तुमसे हैं बातें करनी,आ जाओ कान्हा प्यारे
सदियों से देखें रस्ता ,ये आँखें जागी-जागी
राह में ऐसे लगीं हैं , जैसे हों कोई अभागी
मुरली की तान सुनाने ,कुछ मेरी भी सुन जाने
आ जाओ कान्हा प्यारे
गये तुम कौन गली हो ,तुम्हारे बिन हैं अधूरे
श्याम तुम अन्तर्यामी ,दूर क्यों खड़े निहारो
चल रहे सँग हमारे , सदा तुम बाहें थामे
आ जाओ कान्हा प्यारे
पहाड़ टूटा तो नहीं है ,नहीं है शिकायत करनी
किसमें है मेरी भलाई ,प्रभु तू बेहतर जाने
मगर मुझको आजमाने , फिर इक बार मुझे समझाने
आ जाओ कान्हा प्यारे
आज फुर्सत में हूँ मैं ,कहाँ हो बोलो प्यारे
तुमसे हैं बातें करनी,आ जाओ कान्हा प्यारे
तुमसे हैं बातें करनी,आ जाओ कान्हा प्यारे
सदियों से देखें रस्ता ,ये आँखें जागी-जागी
राह में ऐसे लगीं हैं , जैसे हों कोई अभागी
मुरली की तान सुनाने ,कुछ मेरी भी सुन जाने
आ जाओ कान्हा प्यारे
गये तुम कौन गली हो ,तुम्हारे बिन हैं अधूरे
श्याम तुम अन्तर्यामी ,दूर क्यों खड़े निहारो
चल रहे सँग हमारे , सदा तुम बाहें थामे
आ जाओ कान्हा प्यारे
पहाड़ टूटा तो नहीं है ,नहीं है शिकायत करनी
किसमें है मेरी भलाई ,प्रभु तू बेहतर जाने
मगर मुझको आजमाने , फिर इक बार मुझे समझाने
आ जाओ कान्हा प्यारे
आज फुर्सत में हूँ मैं ,कहाँ हो बोलो प्यारे
तुमसे हैं बातें करनी,आ जाओ कान्हा प्यारे