हम तो तुम्हारी पलकों के ख़्वाबों में भी रह लेते
तुम जो आँखों को तरेरोगे तो अपना क्या होगा
ख़्वाब तो आसमाँ में उड़ाते हैं
तुम जो ज़मीं पर ही उतारोगे तो अपना क्या होगा
इरादों में हौसलों की चमक होती है
तुम जो हकीकत को नकारोगे तो अपना क्या होगा
बन्जारों की तरह तम्बू नहीं ताना हमने
दिल की बस्ती को उजाड़ोगे तो अपना क्या होगा
हम तो तुम्हारी पलकों के ख़्वाबों में भी रह लेते
तुम जो आँखों को तरेरोगे तो अपना क्या होगा
तुम जो आँखों को तरेरोगे तो अपना क्या होगा
ख़्वाब तो आसमाँ में उड़ाते हैं
तुम जो ज़मीं पर ही उतारोगे तो अपना क्या होगा
इरादों में हौसलों की चमक होती है
तुम जो हकीकत को नकारोगे तो अपना क्या होगा
बन्जारों की तरह तम्बू नहीं ताना हमने
दिल की बस्ती को उजाड़ोगे तो अपना क्या होगा
हम तो तुम्हारी पलकों के ख़्वाबों में भी रह लेते
तुम जो आँखों को तरेरोगे तो अपना क्या होगा