कच्ची मिट्टी हूँ , तराश लो
प्याला-ए-मीना या सागरो-सुराही की तरह
अजब सी बात है , उदास है जो पीता है
रंज का जश्न मनाने की तरह
बात सीधी सी है , चाहिए बस एक नजर
रहमत की इनायत की तरह
बूँद वही चखने को , वक्त रुका बैठा है
शबे-गम की ठहरी हुई सहर की तरह
ज़र्रा-ज़र्रा उधड़ गया अपना
इक नई शक्ल में ढलने की तरह
मिट्टी हूँ , ख़्वाबों में महक जाऊँगी
बचपन के नन्हें घरौंदों की तरह
जब बात दिल से लगा ली तब ही बन पाए गुरु
23 घंटे पहले