खूबसूरती देखने के लिये , वो आँख जरूरी है
दिल तक उतरने के लिये ,इक आब जरुरी है
दम भरता है क़दमों में जो
रँग भरने के लिये , इक ख़्वाब जरुरी है
जाने कहाँ ले जाये हमें
मंजिले-मक्सद के लिये , दिले-बेताब जरुरी है
कितने ही मन्जर रोकें क़दमों को
राहे-वफ़ा के लिये , असबाब जरूरी है
सवाल-दर-सवाल है ज़िन्दगी गर
ज़िन्दगी के लिये , ज़िन्दगी सा जवाब जरुरी है
कहने को चल रहे हैं जुगनुओं के शहर में
सहर के लिये मगर , आफ़ताब जरुरी है
दिल तक उतरने के लिये ,इक आब जरुरी है
दम भरता है क़दमों में जो
रँग भरने के लिये , इक ख़्वाब जरुरी है
जाने कहाँ ले जाये हमें
मंजिले-मक्सद के लिये , दिले-बेताब जरुरी है
कितने ही मन्जर रोकें क़दमों को
राहे-वफ़ा के लिये , असबाब जरूरी है
सवाल-दर-सवाल है ज़िन्दगी गर
ज़िन्दगी के लिये , ज़िन्दगी सा जवाब जरुरी है
कहने को चल रहे हैं जुगनुओं के शहर में
सहर के लिये मगर , आफ़ताब जरुरी है