जाओगे कहाँ कोई सत्कर्म करने तुम
चेहरे पे खिला दो किसी के तुम कोई मुस्कान
लो हो गया भजन , लो हो गया भजन
घर में हों गर माँ-बाप दादा-दादी से बुजुर्ग
तन-मन से करो सेवा ,अपना जनम सफल
खिल जायेगा उनकी दुआओं का चमन
लो हो गया भजन , लो हो गया भजन
बन कर के किसी पेड़ से , तुम सह लो सारी घाम
पथिकों को दो छाया , सदियों को दो आराम
हर ठूँठ पर फूल उगाने का हो जतन
लो हो गया भजन , लो हो गया भजन
अपने लिये तो जीता है , हर कोई देख लो
रुकता है भला कोई काम ,क्या किसी के बिन
जीवन को भी उपयोगी बनाने की हो लगन
लो हो गया भजन , लो हो गया भजन
अन्दर है तेरे भी कोई नन्हा सा बच्चा देख
खिलखिलाना चाहता है खुल के ,जो तू देख
सहज सरल रह कर , कुछ भी नहीं कठिन
लो हो गया भजन , लो हो गया भजन
बुजुर्गों की सेवा से सब कुछ सफल हो जाता है ...
जवाब देंहटाएंअर्थ पूर्ण अभिव्यक्ति ....
बहुत सुन्दर .
जवाब देंहटाएंनई पोस्ट : तेरी आँखें
खट्टी-मीठी यादों से भरे साल के गुजरने पर दुख तो होता है पर नया साल कई उमंग और उत्साह के साथ दस्तक देगा ऐसी उम्मीद है। नवर्ष की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
जवाब देंहटाएंकभी फुर्सत मिले तो ….शब्दों की मुस्कराहट पर आपका स्वागत है