दिल के बदले दिल चाहिये
हमको सौदा खरा चाहिये
मुश्किल नहीं है बहुत
हमको रिश्ता सगा चाहिये
आहें ही बसती रहीं
दिल दुआ से भरा चाहिये
जी भर के रो लें मगर
तेरा काँधा जरा चाहिये
पतझड़ के मौसम में भी
दिल हमको खिला चाहिये
लाइये , शेख जी लाइये
हमको मौसम हरा चाहिये
हमको सौदा खरा चाहिये
मुश्किल नहीं है बहुत
हमको रिश्ता सगा चाहिये
आहें ही बसती रहीं
दिल दुआ से भरा चाहिये
जी भर के रो लें मगर
तेरा काँधा जरा चाहिये
पतझड़ के मौसम में भी
दिल हमको खिला चाहिये
लाइये , शेख जी लाइये
हमको मौसम हरा चाहिये