तुझ में खुदा है , मुझ में खुदा है
कहाँ नहीं है खुदा , ये बता
पर मेरा मन क्यूँ ख़फा है
ख़फा है , ख़फा है , ये बता
बरसता सावन , उगता सूरज , ढलती शामें
वो सारी दुनिया का मालिक
मेरी हस्ती उस से जुदा है
जुदा है , जुदा है , ये बता
गहरी खाई , टूटा दिल है , निपट अकेला
उजला देखूं , रब है , रब है
झूम के गाऊँ , ये भी बदा है
बदा है , बदा है , ये बता
तुझ में खुदा है , मुझ में खुदा है
कहाँ नहीं है खुदा , ये बता
पर मेरा मन क्यूँ ख़फा है
ख़फा है , ख़फा है , ये बता
कहाँ नहीं है खुदा , ये बता
पर मेरा मन क्यूँ ख़फा है
ख़फा है , ख़फा है , ये बता
बरसता सावन , उगता सूरज , ढलती शामें
वो सारी दुनिया का मालिक
मेरी हस्ती उस से जुदा है
जुदा है , जुदा है , ये बता
गहरी खाई , टूटा दिल है , निपट अकेला
उजला देखूं , रब है , रब है
झूम के गाऊँ , ये भी बदा है
बदा है , बदा है , ये बता
तुझ में खुदा है , मुझ में खुदा है
कहाँ नहीं है खुदा , ये बता
पर मेरा मन क्यूँ ख़फा है
ख़फा है , ख़फा है , ये बता