आँखें भी उसी की हैं , मंज़र भी उसी के हैं
मरहम भी उसी के हैं , खँजर भी उसी के हैं
मेरे बोने से है क्या उगता
हरियाली भी उसी की है ,बंजर भी उसी के हैं
अब छोड़ दिया उसी पर सब
कठपुतली से नाचते हम , बंदर भी उसी के हैं
नसीबा लिखने वाला है वही
सिकंदर भी उसी के हैं , कलंदर भी उसी के हैं

