ज़िन्दगी एक तिहाई भर ही मिली
किसे मिली है ,जो मुझे मिलती
दो तिहाई की जुगत में
धरती आसमाँ से मिलती
बुनता रहता है आदमी सपने
पँखों को दिशा मिलती
जितनी जीने के लिये जरुरी है
उतनी ही ज़मीं मिलती
दाँव पर लगे हैं हम
खेल में चित या पट मिलती
मोहरों की बिसात क्या
शतरंज की बाज़ी नित मिलती
अपने हिस्से की धूप छाया में
ज़िन्दगी ही खिली मिलती
सर पे सूरज की मेहरबानी से
हौसलों को हवा मिलती
किसे मिली है ,जो मुझे मिलती
दो तिहाई की जुगत में
धरती आसमाँ से मिलती
बुनता रहता है आदमी सपने
पँखों को दिशा मिलती
जितनी जीने के लिये जरुरी है
उतनी ही ज़मीं मिलती
दाँव पर लगे हैं हम
खेल में चित या पट मिलती
मोहरों की बिसात क्या
शतरंज की बाज़ी नित मिलती
अपने हिस्से की धूप छाया में
ज़िन्दगी ही खिली मिलती
सर पे सूरज की मेहरबानी से
हौसलों को हवा मिलती
अपने हिस्से की धूप छाया में
जवाब देंहटाएंज़िन्दगी ही खिली मिलती
सर पे सूरज की मेहरबानी से
हौसलों को हवा मिलती ,,,
बहुत सुंदर प्रस्तुति ,,,
RECENT POST -: तुलसी बिन सून लगे अंगना
बुनता रहता है आदमी सपने
जवाब देंहटाएंपँखों को दिशा मिलती
जितनी जीने के लिये जरुरी है
उतनी ही ज़मीं मिलती
..सच आदमी कितना कुछ सोच ले कर लें लेकिन उसके हिस्से में उतनी ही ज़मीं होती है जितने जरुरी हैं ..
बहुत बढ़िया गहने भाव ..
अन्तिम चार पंक्तिया बहुत सुन्दर है |
जवाब देंहटाएंनई पोस्ट सपना और मैं (नायिका )
अच्छी रचना...बधाई...
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर .
जवाब देंहटाएंनई पोस्ट : दीप एक : रंग अनेक