शनिवार, 11 जुलाई 2009

तू वफ़ा कर ना कर

तू वफ़ा कर ना कर , मुझको तो वफ़ा की आदत है
ये और बात है कि जफा , रास आती कब है

कैसे चुन लूँ मैं काँटें, चमन की झोली से
गुलाब रह-रह के जब लुभाते हैं

घर से चलते हैं , साबुत आने की दुआ करते हैं
कैसे न माँगें खैर उनकी , जो दुआओं से हमें मिलते हैं

बिखरे -बिखरे से वजूद हों जब , उम्मीद की डोरी से सिले जाते हैं
वफ़ा के रँग जो सुबह न सहेजे तो , शाम होते ही गुरबत का गिला करते हैं

इश्क जादू की तरह सर चढ़ता है , बेवफाई अन्धे कुँए में ला पटकती है
ये है दुनिया का चलन , नन्हे जिगर को खिलौना समझती है







11 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सकारात्मक सोच है ...जोहमेशा कायम रहे.
    हया

    जवाब देंहटाएं
  2. इश्क का जादू चढ़ा सर कौन फिर समझायेगा।
    बेवफाई में खिलौना बन के ही रह जायेगा।।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    www.manoramsuman.blogspot.com
    shyamalsuman@gmail.com

    जवाब देंहटाएं
  3. बिखरे -बिखरे से वजूद हों जब , उम्मीद की डोरी से सिले जाते हैं
    वफ़ा के रँग जो सुबह न सहेजे तो , शाम होते ही गुरबत का गिला करते हैं
    बहुत सुन्दर रचना है बधाई

    जवाब देंहटाएं
  4. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  5. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  6. शारदा जी!
    इसे गीत या गज़ल तो कब नही सकता।
    लेकिन यह गद्य गीत है और बहुत अच्छा है।
    बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  7. घर से चलते हैं , साबुत आने की दुआ करते हैं
    कैसे न माँगें खैर उनकी , जो दुआओं से हमें मिलते हैं

    waah sharda ji bahut hi sunder baat keh di,bahutbadhai.

    जवाब देंहटाएं
  8. घर से चलते हैं , साबुत आने की दुआ करते हैं
    कैसे न माँगें खैर उनकी , जो दुआओं से हमें मिलते हैं

    -वाह!! बहुत खूब!!!!

    जवाब देंहटाएं
  9. "घर से चलते हैं , साबुत आने की दुआ करते हैं
    कैसे न माँगें खैर उनकी , जो दुआओं से हमें मिलते हैं"
    ये पंक्तियां बहुत अच्छी लगी....
    इस सुन्दर रचना के लिये बहुत बहुत धन्यवाद...

    जवाब देंहटाएं
  10. इश्क जादू की तरह सर चढ़ता है , बेवफाई अन्धे कुँए में ला पटकती है
    ये है दुनिया का चलन , नन्हे जिगर को खिलौना समझती

    a unique poem...

    जवाब देंहटाएं

मैं भी औरों की तरह , खुशफहमियों का हूँ स्वागत करती
मेरे क़दमों में भी , यही तो हैं हौसलों का दम भरतीं