मंगलवार, 15 दिसंबर 2009

मिट्टी में मिल जाने के बाद

रँग लाती है हिना , पत्थर पे पिस जाने के बाद
खुशबू आती है यहाँ , वजूद मिट जाने के बाद

फूलों से पूछो सोये कितना काँटों पर , डाल पर आने के बाद
भूल जायेगी चुभन भी , समय बदल जाने के बाद

ऐ मेरे दिल क्या पायेगा तन्हाई में , अपनों से बिछड़ जाने के बाद
फिर से छायेंगी बहारें , पतझड़ गुजर जाने के बाद

मन्त्र बन जाती है उमँग , कामना के स्वरों से मिल आने के बाद
अँकुरित होता है बीज सदा , मिट्टी में मिल जाने के बाद

12 टिप्‍पणियां:

  1. अँकुरित होता है बीज सदा , मिट्टी में मिल जाने के बाद, बहुत ही सुन्‍दर भावों से सजे यह शब्‍द लाजवाब ।

    जवाब देंहटाएं
  2. फिर से छायेंगी बहारें ,
    पतझड़ गुजर जाने के बाद
    कुछ पलों का इंतजार पतझड गुजर ही जायेगा

    जवाब देंहटाएं
  3. अँकुरित होता है बीज सदा , मिट्टी में मिल जाने के बाद

    सच्ची बात...बहुत अच्छी रचना...बधाई..
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  4. उक्तियों के प्रयोग से गजल बहुत प्रभावशाली हो गई है!

    जवाब देंहटाएं
  5. शारदा जी,
    फिर से छायेंगी बहारें ,
    पतझड़ गुजर जाने के बाद
    ये पंक्ति सबसे अच्छी लगी
    शाहिद मिर्ज़ा शाहिद

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत खूब .जाने क्या क्या कह डाला इन चंद पंक्तियों में
    SANJAY KUMAR
    HARYANA
    http://sanjaybhaskar.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  7. फूलों से पूछो सोये कितना काँटों पर , डाल पर आने के बाद
    भूल जायेगी चुभन भी , समय बदल जाने के बाद
    Sahi kaha aapne samay badal jaane par chubhan chali hi jati hai.......

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत सुन्दर रचना
    बहुत बहुत धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  9. मन्त्र बन जाती है उमँग,
    कामना के स्वरों से मिल आने के बाद
    अँकुरित होता है बीज सदा,
    मिट्टी में मिल जाने के बाद


    बहुत ही सुन्‍दर
    प्रभावशाली गजल
    बधाई


    ★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
    'श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता'
    ★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
    क्रियेटिव मंच

    जवाब देंहटाएं

मैं भी औरों की तरह , खुशफहमियों का हूँ स्वागत करती
मेरे क़दमों में भी , यही तो हैं हौसलों का दम भरतीं