मंगलवार, 17 जुलाई 2012

तुम मेरे हो के भी मेरे न हुए

तुम मेरे हो के भी मेरे न हुए
हम तो बरसों-बरस अन्धेरे में रहे  

साथ चलते हुए यूँ भी अक्सर
अजनबी भी बन जाते अपने 
ये कैसे सफ़र पे हम तुम
दिन रात के फेरे से रहे 

तुम मेरे हो के भी मेरे न हुए
हम तो बरसों-बरस अँधेरे में रहे

दिल लगाया तो चोट खाई भी
दिल है बड़ा सयाना तो सौदाई भी
हाय अपने ही न हुए हम
गैर के खेमे में डेरे में रहे

तुम मेरे हो के भी मेरे न हुए
हम तो बरसों-बरस अँधेरे में रहे

कौन चुनता है पग से काँटे 
कौन बिछाता है राहों में फूल 
ये किसी और ही दुनिया की बातें होंगी 
हम जमीं पर इसी घेरे में रहे  

तुम मेरे हो के भी मेरे न हुए
हम तो बरसों-बरस अँधेरे में रहे


20 टिप्‍पणियां:

  1. कौन चुनता है पग से काँटे
    कौन बिछाता है राहों में फूल
    ये किसी और ही दुनिया की बातें होंगी ..

    बहुत खोब ... सच कहा है आज को कोई भी नहीं है जो ऐसा करे किसी के साथ ... कड़वी हकीकत से रूबरू करवाती रचना ..

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत खूबसूरती से संजोया है भावों को... आभार

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर शारदा जी...

    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  4. ग़मगीन करते हुए जज्बाती शब्द बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह बेहद खूबसूरत शब्द रचना

    जवाब देंहटाएं
  6. सुन्दर भाव और सुंदर रचना

    जवाब देंहटाएं
  7. प्रेम दर्द व्यक्त करती ..
    भाव भरी रचना...

    जवाब देंहटाएं
  8. तुम मेरे हो के भी मेरे न हुए
    हम तो बरसों-बरस अँधेरे में रहे
    वाह ... बेहतरीन प्रस्‍तुति।

    जवाब देंहटाएं
  9. कौन चुनता है पग से काँटे
    कौन बिछाता है राहों में फूल
    ये किसी और ही दुनिया की बातें होंगी

    खूबसूरत शब्द रचना...

    जवाब देंहटाएं
  10. अनुपम भाव संयोजन आज आपकी यह पोस्ट पढ़कर एक गीत याद आया
    हेड या टेल प्यार मूहोब्बत दिल का खेल
    इस खेल में कोई है पास-कोई है पास
    तो जोई है फेल... :)

    जवाब देंहटाएं
  11. समय मिले कभी तो आयेगा मेरी पोस्ट पर आपका स्वागत है
    http://mhare-anubhav.blogspot.co.uk/

    जवाब देंहटाएं
  12. इक तरफ थी रोशनी,इक तरफ था अंधेरा
    कहीं बीच में भटकते फिरते थे हम-तुम!

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत खुबसूरत प्रस्तुति उम्दा ग़ज़ल

    जवाब देंहटाएं

मैं भी औरों की तरह , खुशफहमियों का हूँ स्वागत करती
मेरे क़दमों में भी , यही तो हैं हौसलों का दम भरतीं